logo

जोधपुर में 55 दिन बाद मिले कोरोना से राहत देने वाले आंकड़े, लेकिन 12 मौतों ने बढ़ाई चिंता

मंगलवार का दिन जोधपुर के लिए राहत भरा रहा जहां 55 दिन बाद ऐसे सुखद आंकड़े देखने को मिले। मंगलवार को 113 नए संक्रमित मिले, जबकि 703 मरीज डिस्चार्ज हुए। हालांकि 12 संक्रमितों की मौत भी हुई। इससे पहले 31 मार्च को 49 संक्रमित मरीज मिले थे। 


मंगलवार को 3534 टेस्ट की रिपोर्ट आई। संक्रमण दर भी 3% पहुंच गई है। अप्रैल के 25 दिन के मुकाबले मई के 25 दिन में 9503 मरीज अधिक मिले हैं। अत्यधिक चिंताजनक यह है कि 452 मौतें अधिक हुई हैं। मई में 32,099 मरीज संक्रमित मिले। 46291 मरीज डिस्चार्ज हुए। 690 ने दम तोड़ दिया।

एमडीएम में ओसियां के उदयसिंह (71), बासनी की सायरादेवी (60), बासनी तिंवरी की हीरादेवी (45), लूणी की जमना (39), फलोदी की सलीमत (50), लूणी की कूकी देवी (46) की मौत हुई।


एम्स में सुभाष चौक रातानाडा के ओमप्रकाश (60), बाप के कंवरलाल (41), बासनी के उम्मेद सिंह (58), सुनील शर्मा (51), मांगीदेवी (50) का निधन हुआ। एमजीएच में ओसियां के दूधाराम (55) की मौत हुई।

राजस्थान में राहत : 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई संक्रमण की दर, मिले सिर्फ 3,404 नए मामले

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा हैं और कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो संक्रमण की दर अब 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई जो कि सुखद हैं। बीते 24 घंटों में 3,404 नए संक्रमित मिले जो कि 7 अप्रैल अर्थात 48 दिन में आए केसों में सबसे कम हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट में भी एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह 88 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। सभी जिलों में रिकवर मरीजों की संख्या नए केसों की तुलना में अधिक है। आज पूरे राज्य में 15,635 मरीज रिकवर हुए हैं। इधर मौत के केसों ने अभी भी सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। बीते दिन पूरे राज्य में इस बीमारी से 105 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, प्रदेश का डेथ रेशो अभी भी एक फीसदी से भी कम है।

0
14685 views